जब भी मै किसी घटना से प्रभावित होता हूँ तो सोचता हूं कि मैं कुछ कहु या लिखु, इस बात पर मै भी अपनी राय दू, मन में मैं कुछ लिख भी लेता हूँ लेकिन उसके आगे नहीं हो पाता कुछ, फिर वो बात कहीं खो जाती है।
जब मै किसी व्यक्ति विशेष के बारे में कुछ जानकारी इकट्ठी करता हूं या पढता हूँ तब मैं सोचता हूँ कि इस जानकारी को मैं शेयर करू, पर ऐसा करने के पहले ही वो जानकारी दिमाग से गायब हो चुकी होती है।
किसी कला से संबंधित जैसे कुकिंग, गार्डनिंग या किसी अन्य विषय पर कुछ आइडियाज मन में आते हैं जो शेयर किये जाने चाहिए पर वो हो नहीं पाता।
रोजमर्रा जीवन में कई तरह की समस्याओ का हम सामना करते हैं और सफलता प्राप्त करते हैं, कभी कभी लगता है कि जिस तरीके से मैने मैनेज किया वो सभी लोगों से शेयर करना चाहिए।
दिल की बात दिल में ही न रह जाये, इसलिए अच्छा है कि उसे लोगों के साथ शेयर कर लिया जाए। बहुत सी चीजें हैं जिनके बारे में हम अक्सर सोचते हैं पर पूरी जानकारी नहीं है , ऐसी कोई बात अगर मै किसी तक पहुंचा सका तो ये सफलता होगी मेरी।।।